-
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी जानकारी
नई दिल्ली/भुवनेश्वर। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि भुवनेश्वर में 200 करोड़ रुपये की लागत से एक ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जा रहा है। यह परियोजना करीब 1,530 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेगी और 3,000 रोजगार के अवसर पैदा करेगी। मंत्री ने यह जानकारी बीजद सांसद सस्मित पात्र के प्रश्न के उत्तर में दी।
सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के तहत दो यूनिट स्वीकृत
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत ओडिशा में 4,009 करोड़ रुपये के कुल निवेश से दो यूनिट स्वीकृत की गई हैं। ये इकाइयां एडवांस्ड पैकेजिंग, एंबेडेड ग्लास सब्सट्रेट निर्माण और सिलिकॉन कार्बाइड आधारित फैब के क्षेत्र में काम करेंगी।
इन संयंत्रों में बनने वाली चिप्स का उपयोग ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस, रक्षा, वायरलेस उपकरण, इलेक्ट्रिक वाहन, डाटा सेंटर और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाएगा।
भुवनेश्वर एयरपोर्ट के पास 1,000 एकड़ में सेमीकंडक्टर क्लस्टर
ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर एयरपोर्ट के पास 1,000 एकड़ क्षेत्र को ग्रीनफील्ड सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए चिन्हित किया है। यहां सिकसेम और थ्रीडी ग्लास सॉल्यूशंस की दो नई चिप मैन्युफैक्चरिंग एवं असेंबली यूनिट स्थापित होंगी।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पिछले माह लगभग 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से देश की पहली एंड-टू-एंड सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर उत्पादन इकाई की आधारशिला रखी थी, जो 2027-28 तक चालू होने की उम्मीद है।
चिप्स टू स्टार्ट-अप और प्रशिक्षण पहल
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चिप्स टू स्टार्ट-अप कार्यक्रम के तहत ओडिशा की 11 विश्वविद्यालयों को निःशुल्क डिजाइन टूल्स उपलब्ध कराए गए हैं। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी संस्थान (एनआईईएलआईटी) ने राज्य में 2 केंद्र और 35 मान्यता प्राप्त केंद्र स्थापित किए हैं, जो कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर और बालेश्वर सहित विभिन्न स्थानों पर संचालित हैं। इन केंद्रों से अब तक 25,000 से अधिक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण मिल चुका है।
स्टार्टअप और आईटी सेक्टर को बढ़ावा
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) ने औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए ओडिशा में इलेक्ट्रोप्रेन्योर पार्क स्थापित किया है, जिससे 37 स्टार्टअप जुड़े हुए हैं।
आईटी क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए मंत्री ने बताया कि मार्च 2014 में ओडिशा में 27.9 लाख इंटरनेट उपभोक्ता थे, जो सितंबर 2025 तक बढ़कर 2.8 करोड़ हो गए हैं। केंद्र और राज्य की इन पहलों से ओडिशा को इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर और आईटी हब के रूप में मजबूत पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
