-
कुल रोगियों की संख्या 525 हुई, 222 सक्रिय हैं मामले
-
अलग-अलग इलाके से मिले संक्रमित
भुवनेश्वर. भुनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के 46 नये मामले पाये गये हैं. इनमें से 22 क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि 24 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं. बीएमसी क्षेत्र में कुल रोगियों की संख्या 525 हो चुकी है. इनमें से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 295 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं. अब भी इस क्षेत्र में 222 मामले सक्रिय हैं.
होम क्वारेंटाइन के 22 मामलों में से तीन आइगिनिया से, एक चंद्रशेखरपुर प्रगति विहार से, एक पहाल पुलिस चौकी के पास से, एक गैराज चौक से, एक ओल्ड टाउन तिनीमुंडिया चौक के समीप से, तीन रसूलगढ़ सबरसाही, एक बरमुंडा हाईस्कूल के समीप से, दो नुआगां विजय विहार से, एक जगन्नाथ नगर झारपड़ा से, एक लक्ष्मीसागर अपरसाही, एक लक्ष्मीसागर मंडपसाही से, एक चिंतामणिश्वर मंदिर के पास से, एक डुमडुमा फेस-1, एक पात्रापड़ा एचडीएफसी बैंक के पास से, एक नाकागेट क्षेत्र से पाजिटिव पाये गये हैं.
स्थानीय संक्रमण के 24 मामलों में से एक पात्रापड़ा एम्स के पास से, एक कटक रोड, पोस्ट आफिस के पास से, तीन निजी अस्पताल की महिला कर्चमारी हैं, चार आरटीओ-1 कार्यालय के कर्मचारी हैं, एक यूनिट-8 ब्वायज हाईस्कूल के पास से, एक घटकिया परशुराम मंदिर के पास से, एक नयापल्ली बेहरासाही से, एक बोमीखाल से, एक पोखरीपुट केशरी विल्ला से, एक कोलथिया से, एक जयदेव विहार दशरथी अपार्टमेंट के समीप से, एक कलिंग विहार अस्पताल में इलाजरत मरीज, दो सरकारी अस्पताल के कर्मचारी, एक यूनिट-6 गंगानगर से, एक निजी अस्पताल में अन्य जिले का इलाजरत एक मरीज, पात्रापाड़ा में एक अस्पताल में इलाजरत एक मरीज, खंडगिरि में एक अस्पताल में इलाजरत एक मरीज. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
राजभवन में प्रवेश पर रोक
भुवनेश्वर. ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित राजभवन में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. कोरोना के कारण यह रोक लगाई है. राजभवन की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार के कोविद-19 गाइडलाइन के आधार पर राजभवन में आगामी 31 जुलाई तक आम लोगों के प्रवेश को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है. आवश्यक होने पर लोग टेलीफोन, फैक्स या ई-मेल के जरिये राजभवन के साथ संपर्क कर सकते हैं.