Home / Odisha / सुभद्रा योजना में फील्ड वेरिफिकेशन के बाद 17 लाख से अधिक नई लाभार्थी शामिल
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सुभद्रा योजना में फील्ड वेरिफिकेशन के बाद 17 लाख से अधिक नई लाभार्थी शामिल

  •     नौ लाख से अधिक आवेदन किए गए खारिज

  •     अब तक 97 लाख महिलाओं को तीनों किश्तों का लाभ

  •     नई लाभार्थियों को दो किस्तें एक साथ मिलेंगी 8 मार्च 2026 को

भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में शनिवार को उपमुख्यमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रभाती परिडा ने सुभद्रा योजना की ताज़ा स्थिति प्रस्तुत करते हुए बताया कि व्यापक फील्ड वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद 17,83,251 महिलाओं को योजना में शामिल किया गया, जबकि 9,36,283 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह पूरा वेरिफिकेशन अभियान घर-घर रिकॉर्ड जांच, दस्तावेज़ सत्यापन और डुप्लिकेट मामलों को हटाने के बाद पूरा किया गया।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 97,51,479 महिलाओं को योजना की तीनों किस्तों की आर्थिक सहायता मिल चुकी है। वहीं 1,03,89,801 लाभार्थियों को पहली किश्त और 1,01,92,724 लाभार्थियों को दूसरी किश्त जारी की जा चुकी है।

सरकार ने 1 नवंबर 2025 को सुभद्रा योजना के लिए नए आवेदन फिर से खोल दिए थे। अब वे महिलाएं जो अभी 21 वर्ष की हो रही हैं या जो पहले आवेदन नहीं कर सकी थीं, वे आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं। नई स्वीकृत लाभार्थियों को दो  किस्तों की सहायता एक साथ 8 मार्च 2026 को प्रदान की जाएगी।

अपात्र आवेदन वाले दोबारा आवेदन नहीं करें

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पहले जिन महिलाओं के आवेदन वेरिफिकेशन में अपात्र पाए गए थे, उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना चाहिए। जबकि पहली बार आवेदन करने वालों की पात्रता फिर से जांची जाएगी और सत्यापन पूरा होने के बाद ही सहायता जारी की जाएगी। सुभद्रा योजना के ताजा आंकड़े बताते हैं कि राज्य सरकार लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ पात्रता की सख्त जांच कर रही है, ताकि योजना का लाभ सही और वास्तविक पात्र महिलाओं तक पहुंचे।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …