Home / Odisha / सीसीआरएच पेंशनर्स कल्याण संघ की नई कार्यकारिणी गठित

सीसीआरएच पेंशनर्स कल्याण संघ की नई कार्यकारिणी गठित

नई दिल्ली।केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद सीसीआरएच मुख्यालय जनकपुरी नई दिल्ली में एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों के गठन के लिए पिछले दिनों आम बैठक आयोजित की गई थी।

इस अवसर पर केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय ,भारत सरकार ,नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ सुभाष कौशिक   ने केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद पेंशनर्स कल्याण संघ की विशेष आम सभा की बैठक में  बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया और अपने उद्गार व्यक्त किया। इस बैठक में सीसीआरएचपीडब्ल्यूए अखिल भारतीय   केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद पेंशनर्स कल्याण संघ के सदस्यों ने वर्ष 2025-27 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन  किया।

सीसीआरएचपीडब्ल्यूए अखिल भारतीय के लिए नव निर्वाचित  कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में डॉ.एम. प्रकाश राव , महासचिव के पद पर डॉ. ओ. पी. वर्मा,उपाध्यक्ष के रूप में श्री एस. एस. भूटानी, श्री आर. के. सक्सेना,सह सचिव के रूप में श्री दिनेश सारंग तथा श्री राकेश दुआ को कोषाध्यक्ष चुना गया।इनके अलावा एक सात सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जो इस प्रकार है –डॉ. हरि सिंह,डॉ. एस. के. शर्मा,डॉ. कोल्ली राजू,डॉ. गुलराज कौर,डॉ. अनीता शर्मा,डॉ. बी. एस. आर्य और डॉ. एन. आर. मंडल।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …