Home / Odisha / ओडिशा में उद्योग विकास को नई दिशा देने की तैयारी

ओडिशा में उद्योग विकास को नई दिशा देने की तैयारी

  •        भुवनेश्वर में 30 नवंबर को होगा ओडिशा इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव-2025

  •         लघु उद्योग भारती ओडिशा की पहल में राज्यभर के उद्योग विशेषज्ञ, उद्यमी और नीति-निर्माता होंगे शामिल

  •         लघु उद्योग भारती देगा ओडिशा के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूत – गोपाल दास

  •         मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी करेंगे उद्घाटन

भुवनेश्वर। ओडिशा में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती ओडिशा द्वारा ‘ओडिशा इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव 2025’ का आयोजन 30 नवंबर 2025 को रेल ऑडिटोरियम, चंद्रशेखरपुर, भुवनेश्वर में किया जाएगा। मिशन पूर्वोदय कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित यह भव्य सम्मेलन राज्य में उद्योगों की संभावनाओं को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

इस एक-दिवसीय कार्यक्रम में राज्यभर से उद्योग विशेषज्ञ, उद्यमी, स्टार्टअप प्रतिनिधि, नीति-निर्माता और विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारी समेत एक हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। आयोजन में तकनीकी सत्र, पैनल चर्चा, बी2बी मीटिंग्स और नेटवर्किंग सत्रों के माध्यम से उद्योग जगत से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत और स्वावलंबी भारत अभियान को सुदृढ़ बनाने पर विशेष फोकस रहेगा।

यह जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती ओडिशा के अध्यक्ष गोपाल दास अग्रवाल ने कहा कि यह कॉन्क्लेव उद्योग जगत के लिए सहयोग, ज्ञान-विनिमय और व्यापारिक अवसरों को बढ़ाने वाला एक बड़ा मंच साबित होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी और अन्य मंत्री भी उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती ओडिशा के इस सम्मेलन का उद्देश्य उद्योग नेताओं, विशेषज्ञों और उद्यमियों को एक साझा मंच पर लाकर ओडिशा के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूत करना है। प्रतिभागियों को नवीन तकनीकों, नवाचारों और भविष्य की संभावनाओं पर सीधे विशेषज्ञों से सीखने का अवसर मिलेगा।

संगठन के सचिव प्रदीप कुमार नायक ने बताया कि इस आयोजन में प्रतिभागियों को संभावित व्यापार साझेदारों और उद्योग विशेषज्ञों से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे प्रदेश में उद्यमशीलता और निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। पत्रकार सम्मेलन में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज साहू ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यहां से संग्रहित विचारों और सुझावों को सरकार के साथ साझा किया जाएगा तथा उद्योगों की सुविधाओं को लागू करने के लिए आग्रह किया जाएगा।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …