Home / Odisha / ओडिशा में 7 लाख से अधिक आवेदक पेंशन स्वीकृति के इंतजार में

ओडिशा में 7 लाख से अधिक आवेदक पेंशन स्वीकृति के इंतजार में

  •     विधानसभा में मंत्री नित्यानंद गोंड ने दी जानकारी

  •     मधु बाबू पेंशन योजना में ही 7.11 लाख आवेदन लंबित

भुवनेश्वर। ओडिशा में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत सात लाख से अधिक आवेदक अभी भी स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा व दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नित्यानंद गोंड ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में लिखित उत्तर के माध्यम से दी।

मंत्री के अनुसार, केवल मधु बाबू पेंशन योजना में ही 7,11,123 आवेदन लंबित हैं, जबकि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत 17,606 आवेदन स्वीकृति की प्रतीक्षा में हैं।

वर्तमान में राज्य में 56,18,000 लाभार्थी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भत्ते प्राप्त कर रहे हैं। सरकार ने इस वर्ष जनवरी में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में बढ़ोतरी की थी। नए प्रावधानों के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा 80 प्रतिशत दिव्यांगजन के लिए पेंशन को 1,200 से बढ़ाकर 3,500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। इसके अलावा, ओडिशा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की अमूल्य भूमिका को सम्मान देते हुए उनकी पेंशन में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की थी।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …