Home / Odisha / एनओसीसीआई का चार दिवसीय एक्सपो बालेश्वर में 19 से

एनओसीसीआई का चार दिवसीय एक्सपो बालेश्वर में 19 से

  •     पूर्वी भारत का सबसे बड़ा बिजनेस मेला

भुवनेश्वर। नॉर्थ ओडिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एनओसीसीआई) का चार दिवसीय एनओसीसीआई एक्सपो-2025 का आयोजन इस वर्ष 19 से 22 दिसंबर तक बालेश्वर इंटरनेशनल एक्सपो सेंटर (बीआईईएक्स), एनओसीसीआई बिजनेस पार्क में होगा। यह इंडस्ट्रियल, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ऑटोमोबाइल्स से जुड़ी एक भव्य प्रदर्शनी होगी, जो पूर्वी भारत की सबसे बड़ी मल्टी-सेक्टर एग्जिबिशन में से एक मानी जा रही है।

भुवनेश्वर में आयोजित एक समारोह में इस एक्सो की लांचिंग की घोषणा की गई। एनओसीसीआई के अध्यक्ष पीके दवे ने कहा कि “एनओसीसीआई एक्सपो 2025 सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि नॉर्थ ओडिशा की अपार संभावनाओं को दुनिया के सामने लाने की एक महत्वपूर्ण पहल है। हमारा मकसद विभिन्न उद्योगों को जोड़ना, एमएसएमई को प्रोत्साहित करना और निवेश को बढ़ावा देना है।

चार दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में देशभर से इंडस्ट्री लीडर्स, उद्यमी, स्टार्टअप्स, निवेशक, सरकारी एजेंसियां और इनोवेटर्स एक मंच पर जुटेंगे। एक्सपो का उद्देश्य बालेश्वर को बिजनेस, इनोवेशन और आर्थिक विकास का एक उभरता हुआ केंद्र बनाना है।

एक्सपो को सीआईआई, यूसीसीआईएल, ओएएसएमई, ओएसएसआईए, डब्ल्यूटीसी, एआईपीएमए, पीएफआई, एफओएसएमआई, तमिलनाडु प्लास्टिक एसोसिएशन और गुजरात स्टेट प्लास्टिक एसोसिएशन जैसे प्रतिष्ठित संगठनों का सहयोग प्राप्त है। चार दिवसीय विशाल प्रदर्शनी में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, हॉस्पिटेलिटी, एजुकेशन, हैंडीक्राफ्ट, कृषि उपकरण, पॉलिमर, पेपर-पैकेजिंग, प्रिंटिंग और मशीनरी सहित अनेक सेक्टर शामिल होंगे। एमएसएमई और स्टार्टअप पैवेलियन में नए उद्यमियों के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और तकनीकें प्रदर्शित की जाएंगी। निवेशकों और वित्तीय संस्थानों के साथ इन्वेस्टर कनेक्ट सेशन भी होंगे। उद्योग-केंद्रित कॉन्फ्रेंस, सेमिनार और पैनल डिस्कशन भी होगा। बी-टू-बी,बी-टू-जी और डी-टू-सी मीटिंग्स की सुविधाएं होंगी। प्रोडक्ट लॉन्च, टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। स्थानीय व्यवसायों और कारीगरों के लिए विशेष अवसर और स्टॉल की सुविधाएं मिलेंगी। एक्सपो में हजारों विजिटर्स के आने की उम्मीद है। इससे प्रदर्शनकर्ताओं को अपने ब्रांड की पहुंच बढ़ाने और नए संभावित ग्राहकों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

इस मौके पर एनओसीसीआई के उपाध्यक्ष सुब्रत नायक, सचिव हरिश पटेल, बीओटी सदस्य सीपी भरतिया और एन रवि शंकर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

ऐतिहासिक पल का साक्षी बनी ओडिशा विधानसभा

    पहली बार राष्ट्रपति ने किया ऐतिहासिक संबोधन     द्रौपदी मुर्मू ने विधायकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *