Home / Odisha / केन्दुझर में मुख्यमंत्री ने किया विकास विजन का ऐलान

केन्दुझर में मुख्यमंत्री ने किया विकास विजन का ऐलान

  •     जिले में 1.20 लाख करोड़ का निवेश, मेगा स्टील प्लांट व आईटी हब की तैयारी

  •     स्टील प्लांट, उद्योग और आईटी पार्क से जिले की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव

केन्दुझर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपने गृह जिले केन्दुझर के लिए बड़े विकास रोडमैप की घोषणा करते हुए कहा कि जिले में औद्योगिक क्रांति का नया दौर शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि यहां 1.20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव पाइपलाइन में हैं, जिनमें मेगा स्टील प्लांट और आईटी विकास परियोजनाएं प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाषण देते हुए किया, जिनमें मैराथन, जनसभा और फुटबॉल फाइनल मैच का उद्घाटन शामिल था।

मुख्यमंत्री के रायकेला पहुंचने पर लोगों ने पारंपरिक नृत्य, ढोल-नगाड़ों और जनसमूह की उमंग के साथ उनका भव्य स्वागत किया। पूरा इलाका उत्सव जैसा माहौल बना रहा और हजारों लोगों ने उन्हें देखने के लिए स्टेडियम में उपस्थिति दर्ज कराई।

ओडिशा समृद्ध होगा और केन्दुझर सोने की तरह चमकेगा

जनसभा में मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि ओडिशा समृद्ध होगा और केन्दुझर सोने की तरह चमकेगा। केन्दुझर के लोग जिस विकास की प्रतीक्षा कर रहे थे, वह समय अब आ गया है। उन्होंने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर औद्योगिक परिवर्तन का आधार बनने वाला मेगा स्टील प्लांट क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।

1.20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक प्रस्ताव प्रगति पर

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि 1.20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक प्रस्ताव प्रगति पर हैं, और आने वाले समय में यह निवेश जिले के विकास को कई गुना बढ़ा देगा। उन्होंने कहा कि स्टील प्लांट के साथ-साथ आईटी पार्क स्थापित करने पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे युवाओं के लिए तकनीकी और सेवा क्षेत्र में बड़े रोजगार अवसर पैदा होंगे।

केन्दुझर को उद्योग का राष्ट्रीय केंद्र बनाने की तैयारी

पूर्व की रिपोर्टों के अनुसार, केन्दुझर में प्रस्तावित मेगा स्टील प्लांट जेएसडब्ल्यू ग्रुप और पोस्को के संयुक्त उपक्रम के रूप में विकसित होने की योजना है। 5 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) क्षमता वाले इस प्लांट पर लगभग 40,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना जताई गई है। यह प्लांट जिले में उपलब्ध विशाल लौह-अयस्क भंडार का उपयोग कर हॉट-रोल्ड, कोल्ड-रोल्ड और गैल्वनाइज्ड स्टील का उत्पादन कर सकता है। भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाने की भी संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह परियोजना केन्दुझर को खनिज आधारित उद्योगों का प्रमुख केंद्र बना देगी और हजारों रोजगार अवसर सृजित करेगी।

भावनात्मक स्वागत और जनसमर्थन

मुख्यमंत्री कल आनंदपुर स्थित बीएन हाई स्कूल मैदान पहुंचे, जहां से उनका कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने मुख्य सड़क पर आयोजित मैराथन में भाग लिया और नगर निगम कल्याण मंडप में एक विवाह समारोह में भी शामिल हुए। अपने पैतृक गांव राइकेला पहुंचने पर जनता ने उनका पारंपरिक आदिवासी नृत्य और संगीत से अभूतपूर्व स्वागत किया। फुटबॉल फाइनल मैच के उद्घाटन के दौरान दर्शक दीर्घा में उत्साह चरम पर था।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

खुर्दा में दो बेटियों से पुरुष मित्रों की हैवानियत ने नींद उड़ाई   

    एक युवती की मौत, दूसरी के सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में छह हिरासत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *