-
किसानों के लिए सरकार ने किए विशेष इंतजाम
-
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक धान खरीदने का लक्ष्य तय
भुवनेश्वर। राज्य में धान खरीद प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। इस बार किसानों की सुविधा के लिए राज्यभर के सभी मंडियों में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सहकारिता मंत्री प्रदीप बलसामंत ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक धान खरीदने का लक्ष्य तय किया है। मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए मंडियों में भोजन, पेयजल, पेय पदार्थ और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मिल मालिकों को समय पर वाहन भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि धान की ढुलाई में कोई देरी न हो। अधिकारियों को भी धान खरीद की लगातार निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा ‘कटनी-छटनी’ पर भी सरकार कड़ी नजर रख रही है।
गड़बड़ियों करने पर होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि गड़बड़ियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरी प्रक्रिया की कड़ी निगरानी की जाएगी, ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके।
2 लाख से अधिक नए किसानों के पंजीकरण
गौरतलब है कि 2024-25 खरीफ सीजन में धान बेचने के लिए 17.50 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया था। इस वर्ष 2 लाख से अधिक नए किसानों के पंजीकरण के बाद सरकार ने धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर खरीफ और रबी-दोनों मौसमों के लिए 93 लाख मीट्रिक टन कर दिया है।
खाद्य एवं क्रय नीति 2025–26 को मिल चुकी है मंजूरी
कैबिनेट ने अक्टूबर में खरीफ सीजन के लिए खाद्य एवं क्रय नीति 2025–26 को मंजूरी दी थी। इस नीति के अनुसार खरीफ धान खरीद अवधि 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक निर्धारित है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
