Home / Odisha / खुर्दा में दो बेटियों से पुरुष मित्रों की हैवानियत ने नींद उड़ाई   
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

खुर्दा में दो बेटियों से पुरुष मित्रों की हैवानियत ने नींद उड़ाई   

  •     एक युवती की मौत, दूसरी के सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में छह हिरासत में

  •    महिला सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

भुवनेश्वर। खुर्दा में दर्दनाक घटनाओं में दो बेटियों से पुरुष मित्रों की हैवानियत ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बीते 48 घंटे महिलाओं के लिए भय और दहशत से भरे साबित हुए। एक ओर हॉस्टल से शाम को पुरुष मित्र के साथ निकली एक युवती संदिग्ध हालत में गंभीर अवस्था में मिली और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर कॉलेज जाती एक अन्य छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों में पीड़िता का पुरुष मित्र और अस्पताल का सुरक्षा गार्ड भी शामिल है। चलती कार में अगवा कर बेहोश किए जाने और दो दिन बाद जिला अस्पताल में छोड़कर फरार होने जैसी घटनाओं ने जिले में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। पुलिस की विशेष टीमें अब सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड खंगालकर पूरी सच्चाई सामने लाने में जुटी हैं।

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बड़ा खुलासा

खुर्दा जिले में 17 वर्षीय एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध में पुरुष मित्र, खुर्दा जिला मुख्यालय अस्पताल के सुरक्षा गार्ड सहित कुल छह लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़िता बाघमारी क्षेत्र की रहने वाली है और प्लस-टू प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह 18 नवंबर की सुबह कॉलेज जा रही थी, तभी उसके पुरुष मित्र और उसके चार साथियों ने कथित तौर पर उसे अगवा कर लिया। अगले दिन परिजनों ने बाघमारी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 20 नवंबर को लड़की गंभीर हालत में खुर्दा जिला अस्पताल में मिली।

सुरक्षा गार्ड पर भी संदेह, फोन पर हुई थी बातचीत

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उस दिन लड़की ने अस्पताल के सुरक्षा गार्ड से फोन पर संपर्क किया था। इसी आधार पर उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। लड़की का पुरुष मित्र, जिससे उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी, पर इस अपराध की पूरी साजिश रचने का संदेह है।

रसायन लगाकर बेहोश किया, फिर सामूहिक दुष्कर्म

अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि 18 नवंबर को खुर्दा न्यू बस स्टैंड के पास कार में उसे जबरन बैठाया गया, इसके बाद एक रसायन से भीगा रूमाल सूंघाकर बेहोश कर दिया गया। बेहोशी की अवस्था में ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपी उसे दो दिन बाद खुर्दा जिला अस्पताल में फेंककर फरार हो गए। हालत बिगड़ने पर 21 नवंबर को उसे भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल रेफर किया गया।

सीसीटीवी और कॉल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस

खुर्दा एसपी विवेकानंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया गया है। दो महिला डीएसपी अधिकारियों को पीड़िता का बयान दर्ज करने की जिम्मेदारी दी गई है। एक सीसीटीवी फुटेज में लड़की को नए बस स्टैंड के पास टहलते हुए भी देखा गया है, लेकिन जिस कार में उसे अगवा किया गया, उसका अब तक पता नहीं चल पाया है।

जांच तेज, कई अहम सुराग हाथ लगे

पुलिस लगातार कॉल रिकॉर्ड, फोन लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों के कथन की मिलान कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही इस मामले की पूरी कड़ी सामने लाई जाएगी।

ओस्तापुर के पास गंभीर हालत में मिली दूसरी छात्रा

रविवार को ओस्तापुर के पास गंभीर हालत में मिली दूसरी छात्रा ने इलाज के दौरान जिला मुख्यालय अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक, मृतका नयागढ़ जिले के राजसुना खला स्थित डीआईईटी की प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह शनिवार शाम हॉस्टल से अपने एक पुरुष मित्र के साथ मोटरसाइकिल पर निकली थी और इसके बाद से लापता थी। इसके बाद रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने उसे बाघमारी थाना क्षेत्र के ओस्तापुर के पास अचेत और गंभीर अवस्था में पड़ा देखा। फौरन उसे खुर्दा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान होने की बात भी प्राथमिक जांच में सामने आई है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

ऑडियो क्लिप्स से खुल रहे विवाद के संकेत

जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कुछ ऑडियो क्लिप्स सामने आए हैं, जिनमें पीड़िता और उसके पुरुष दोस्तों के बीच तीखी बहस सुनाई दे रही है। इन ऑडियो संदेशों को पुलिस ने बरामद कर लिया है और तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया गया है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

खुर्दा पुलिस ने बताया कि मृतका की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, आखिरी लोकेशन और उसके साथ देखे गए युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी सबूत मिलने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चमका ओडिशा का हुनर

    ग्रामीण उत्पाद बने आकर्षण के केंद्र     ओआरएमएएस और मिशन शक्ति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *