-
भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
भुवनेश्वर। ओडिशा में चुनावी सरगर्मी के बीच बीजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की एक जनसभा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि नवीन पटनायक की नुआपड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता और बाल संरक्षण कानून का खुला उल्लंघन हुआ है।
भाजपा नेता गोलक महापात्र ने कहा कि नुआपड़ा के कोमना ब्लॉक के तराबोडा गांव में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बीजद नेताओं ने कम उम्र के बच्चों का इस्तेमाल पार्टी प्रचार के लिए किया। बच्चे बीजद के झंडे और परिधान में पार्टी के नारे लगाते दिखे, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं।
महापात्र ने कहा कि यह न केवल बाल अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है, बल्कि आदर्श आचार संहिता की भी खुली अवहेलना है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव हारने के डर से बीजद अब बच्चों को भी राजनीतिक प्रचार का हिस्सा बना रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर इस घटना से संबंधित वीडियो और फोटो सहित एक विस्तृत शिकायत पत्र सौंपा। पार्टी ने दोषियों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल में राज्य प्रवक्ता दिलीप मल्लिक, लीगल सेल के राज्य संयोजक जयंत जेना, राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सोशल मीडिया संयोजिका सुजाता पाढ़ी और तृप्तिमयी मकदूम समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। भाजपा ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की भावना को बनाए रखने के लिए ऐसे उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
