-
करोड़ों की कर चोरी के आरोपों की जांच
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की जानी-मानी रीयल एस्टेट कंपनी उत्कल बिल्डर्स के कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित तौर पर करोड़ों रुपये के कर चोरी और आय छिपाने के आरोपों की जांच के तहत की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी मंगलवार तड़के एक साथ कई ठिकानों पर शुरू हुई। आयकर विभाग की टीमें कॉर्पोरेट ऑफिस, प्रमुख निदेशकों के आवासों और कंपनी से जुड़े अन्य व्यावसायिक स्थलों पर पहुंचीं। पूरे अभियान का संचालन आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है। इस तलाशी अभियान में कुल 18 टीमों में 120 से अधिक अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह छापेमारी कर चोरी और फर्जी वित्तीय लेन-देन से जुड़े संभावित दस्तावेजों को जब्त करने के उद्देश्य से की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग को कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ियों और कर से बचाव से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। छापे के दौरान टीमों ने कई दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और संपत्ति से संबंधित फाइलें जब्त की हैं। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी फिलहाल जारी थी और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। विभाग की ओर से अभी तक जब्ती या बरामदगी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इधर, कंपनी की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
