-
कोरापुट के गड़बगुड़ा गांव में एक वर्ष में 10 रहस्यमयी मौतों के बाद भय और अंधविश्वास का माहौल
-
देवी के कोप से बचने के लिए गांव में शुरू हुए विशेष पूजा अनुष्ठान
कोरापुट। ओडिशा के कोरापुट जिले के नारायणपाटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गड़बगुड़ा गांव में पिछले एक वर्ष में 10 पुरुषों की रहस्यमयी मौतों के बाद भय और अंधविश्वास का माहौल गहराता जा रहा है। लगातार हो रही मौतों से चिंतित ग्रामीणों ने आठ दिनों तक बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। गांव के प्रवेश द्वार पर चेतावनी वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है कि बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है।
मौतों को देवी के कोप से जोड़ रहे हैं ग्रामीण
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों का मानना है कि यह लगातार हो रही पुरुषों की मौतें गांव की देवी के कोप का परिणाम हैं। कई पुरुषों की मृत्यु अचानक गिरने या सड़क दुर्घटनाओं के बाद हुई, जिससे लोगों में भय और अंधविश्वास और भी गहराया है। ग्रामीणों ने एक स्थानीय ‘ओझा’ की सलाह पर देवी को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-पाठ और अनुष्ठान शुरू किए हैं। उनका विश्वास है कि इन धार्मिक क्रियाओं से देवी शांत होंगी और गांव में शांति लौटेगी।
ग्रामीणों के बाहर जाने पर भी पाबंदी
पूजा-अनुष्ठान के दौरान न केवल बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, बल्कि ग्रामीणों के बाहर जाने पर भी पाबंदी है। किसी भी व्यक्ति को गांव की सीमा से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। लोग केवल गांव के भीतर ही आ-जा सकते हैं।
अधिकारियों ने रखी स्थिति पर नजर
हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, स्थानीय पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी तरह की अफवाह या तनाव न फैल सके।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
