-
नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
-
भोजन सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर प्रशासन सख्त
कटक। इस वर्ष की बालियात्रा में फूड स्टॉल लगाने वाले सभी विक्रेताओं के लिए अब एफएसएसएआई (एफएसएसएआई) प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया गया है। ओडिशा खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय ने यह कदम स्वच्छता और जनस्वास्थ्य मानकों को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से उठाया है। बुधवार से शुरू होने वाली इस ऐतिहासिक यात्रा में बिना वैध एफएसएसएआई लाइसेंस वाले स्टॉल को स्थान आवंटित नहीं किया जाएगा। यह पहला मौका है जब इतनी सख्त व्यवस्था लागू की गई है।
विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान
यात्रा से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्टॉल संचालकों के लिए कई प्रशिक्षण सत्र और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इनमें व्यक्तिगत स्वच्छता, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग, कचरा प्रबंधन और ग्राहक सेवा जैसे विषय शामिल रहे। विभाग ने बताया कि मेले के दौरान भी खाद्य नमूने जांचे जाएंगे, मौके पर निरीक्षण और स्वच्छता ऑडिट किए जाएंगे ताकि सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
उल्लंघन पर होगी तुरंत कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा विभाग की विशेष टीमें पूरे मैदान में तैनात रहेंगी जो स्वच्छता की निगरानी करेंगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्टॉल संचालकों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी, जिसमें स्टॉल की अनुमति रद्द करना भी शामिल है।
बालियात्रा स्थल घोषित हुआ नो ड्रोन जोन
जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कटक जिला प्रशासन ने बालियात्रा मैदान और आसपास के पांच किलोमीटर क्षेत्र को 1 से 15 नवम्बर तक नो ड्रोन जोन घोषित किया है। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस अवधि में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य हवाई यंत्रों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। केवल सरकारी एजेंसियों को निगरानी और भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन उड़ाने की अनुमति दी जाएगी। उल्लंघन करने वालों के उपकरण जब्त किए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
50 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना
5 नवम्बर से 12 नवम्बर तक चलने वाली बालियात्रा 2025 में इस वर्ष 50 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है, जिनमें देश-विदेश के अतिथि भी शामिल होंगे। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है, आपदा प्रबंधन दलों को तैनात किया गया है और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
