-
सार्वजनिक सभा में भाजपा पर विकास ठप करने का लगाया आरोप
-
कहा-बीजद शासनकाल के दौरान शुरू की गईं कई विकास परियोजनाओं को रोका
नुआपड़ा। आगामी 11 नवम्बर को होने वाले नुआपड़ा उपचुनाव से पहले बीजू जनता दल अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राज्य के विकास कार्यों को ठप कर दिया है और जनता की भलाई को नजरअंदाज किया है।
नुआपड़ा में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने “जनता का भरोसा तोड़ा” और बीजद शासनकाल के दौरान शुरू की गई कई विकास परियोजनाओं को रोक दिया।
उन्होंने कहा कि जब भी मैं नुआपड़ा आता हूं, मुझे बीजू बाबू की याद आती है, जिन्होंने इस जिले की स्थापना की थी। हमारी सरकार के समय, मैंने दिवंगत विधायक राजू बाबू (राजेन्द्र ढोलकिया) द्वारा विकास के लिए लाए गए हर प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
पटनायक ने भाजपा सरकार पर कल्याणकारी योजनाओं के वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। उन्होंने भीड़ से सवाल किया कि क्या आपको 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है? क्या वरिष्ठ नागरिकों को 3,500 पेंशन मिल रही है? क्या किसानों को यूरिया खाद मिला है?
उन्होंने आगे कहा कि मिशन शक्ति कार्यकर्ताओं को पिछले आठ महीनों से भुगतान नहीं हुआ है और भाजपा केवल बीजद की योजनाओं को नया नाम देकर प्रचार कर रही है। “यहां काम नहीं, विकास नहीं, केवल प्रचार है। उन्होंने कहा कि साथ ही बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना की तुलना केंद्र की आयुष्मान भारत योजना से करते हुए उसकी प्रभावशीलता पर सवाल उठाया।
अंत में उन्होंने मतदाताओं से बीजद उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्नेहांगिनी छुरिया इस धरती की बेटी हैं। उन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन दें, ताकि हम मिलकर आपके अधिकारों और विकास के लिए संघर्ष जारी रख सकें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
