-
अंधविश्वास में की गई थी हत्या – दो आरोपी गिरफ्तार
भुवनेश्वर। चंदका वन्यजीव अभयारण्य में मिले कंकाल मामले का भेद आखिरकार खुल गया है। पुलिस ने इस हत्या कांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान 72 वर्षीय बलराम देवगाम के रूप में हुई है, जिनका कंकाल दो दिन पहले जंगल से बरामद हुआ था।
पुलिस आयुक्त सुरेश देव दत्त सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम कनहाई हेम्ब्रम और रामा समाड़ा हैं, जो मृतक के ही गांव के निवासी हैं। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का फॉरेंसिक परीक्षण किया और मृतक से संबंधित निजी सामानों की पहचान की।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अंधविश्वास के चलते यह हत्या की। उनका मानना था कि बलराम देवगाम तंत्र-मंत्र के जरिए उनके परिवार के सदस्यों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। इसी अंधविश्वास के कारण कनहाई, जो कि वन विभाग में चौकीदार है, ने अपने दोस्त रामा के साथ मिलकर 30 सितंबर को बलराम की हत्या की योजना बनाई। दोनों ने उन्हें रास्ते में रोककर गला घोंटकर मार डाला और शव को जंगल में दफना दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर घटनास्थल से एक टॉर्च, पानी की बोतल और लाठी बरामद की है। दोनों को अदालत में पेश किया गया है और आगे की जांच के लिए पुलिस ने 15 दिन की रिमांड की मांग की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
