-
अब 31 दिसंबर 2025 तक कर सकेंगे सत्यापन
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय और राज्य खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया की समयसीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दी है।
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, वर्तमान में राज्य भर के 11,827 उचित मूल्य दुकानों, 314 प्रखंड कार्यालयों और 64 शहरी स्थानीय निकाय कार्यालयों में राशन कार्ड प्रबंधन केंद्रों के माध्यम से ई-केवाईसी सत्यापन कार्य चल रहा है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी न होने के बावजूद किसी भी पात्र लाभार्थी को खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जाएगा। जिन लाभार्थियों का सत्यापन अब तक पूरा नहीं हुआ है, उन्हें नियमित रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत मिलने वाले मासिक राशन की आपूर्ति जारी रहेगी।
जिन लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे अपने निकटतम उचित मूल्य दुकान या राशन कार्ड प्रबंधन केंद्र में जाकर आधार लिंक्ड सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
सरकार का यह निर्णय खाद्यान्न वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से लिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
