भुवनेश्वर। ओडिशा के मूल निवासी सुभेंदु कुमार स्वाईं को पोस्टल सर्विसेज बोर्ड का सदस्य (पर्सनल) नियुक्त किया गया है। स्वाईं 1990 बैच के भारतीय डाक सेवा अधिकारी हैं। पदोन्नति से पहले वे छत्तीसगढ़ सर्कल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी) के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने मंजू कुमार का स्थान लिया है, जो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुईं।
स्वाईं इससे पहले ओडिशा सर्कल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। प्रशासनिक कुशलता के साथ-साथ वे ओड़िया फिल्म उद्योग में अपने योगदान और बहुमुखी प्रतिभा के लिए भी जाने जाते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
