-
7 नवंबर को आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे
-
रेवंत रेड्डी कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में
नुआपड़ा। नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही कांग्रेस ने अपनी रणनीति को और तेज कर दिया है। पार्टी अब अपने राष्ट्रीय नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी में है ताकि चुनावी माहौल में जोश भरा जा सके।
कांग्रेस के इस हाई-प्रोफाइल प्रचार अभियान के तहत तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी 7 नवंबर को नुआपड़ा पहुंचेंगे। वे यहां आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे और कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करेंगे। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) अध्यक्ष भक्तचरण दास ने बताया कि रेड्डी नुआपड़ा जिले के सलेवाटा में जनसभा को संबोधित करेंगे। उपचुनाव की मतदान तिथि 11 नवंबर तय की गई है।
रेवंत रेड्डी की यात्रा से पहले भक्तचरण दास ने सभा स्थल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी, विधायक अशोक दास, पूर्व आईएएस एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित हुसैन, और आलोक बाबू भी मौजूद थे।
रेवंत रेड्डी कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। इस सूची में पूर्व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट जैसे वरिष्ठ नेता भी हैं। इसके अलावा प्रचार में एआईसीसी के ओडिशा प्रभारी अजय कुमार लल्लू, कन्हैया कुमार, अलका लाम्बा, भक्तचरण दास, कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र कडम, और सांसद सप्तगिरी उलका भी हिस्सा लेंगे।
पार्टी सूत्रों का मानना है कि राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आएगा और कांग्रेस को क्षेत्र में अपनी खोई पकड़ वापस पाने में मदद मिलेगी।
इस बीच, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बीजू जनता दल (बीजद) ने भी अपनी प्रचार रणनीति तय कर ली है। भाजपा ने जय ढोलकिया को उम्मीदवार बनाया है। उनके समर्थन में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव, वरिष्ठ नेता जुअल ओराम और संगठन प्रभारी सुनील बंसल प्रचार करेंगे।
वहीं बीजद ने पूर्व मंत्री स्नेहांगिनी छुड़िया को मैदान में उतारा है। उनके पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, वरिष्ठ नेता प्रसन्न आचार्य, देवी प्रसाद मिश्र, रणेन्द्र प्रताप स्वाईं, प्रणव प्रकाश दास और अरुण साहू प्रचार करेंगे। बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी जल्द ही अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी दौरे शुरू करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
