-
पत्रकारों के संयुक्त मंच ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को ज्ञापन सौंपा
भुवनेश्वर। पत्रकारों के संयुक्त मंच संवाददाता संयुक्त मंच ने पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर एक ज्ञापन सौंपा। मंच ने मांग की कि सरकार महाराष्ट्र की तर्ज पर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक विशेष कानून बनाए। बैठक की अध्यक्षता मंच के संयोजक डॉ लिंगराज साहू ने की, जिसमें डॉ गदाधर दास, डॉ विपिन बिहारी मिश्र और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
डॉ साहू ने कहा कि पत्रकारों को अपने कर्तव्यों का पालन करते समय अक्सर हमलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए तत्काल एक विशेष सुरक्षा कानून बनाना आवश्यक है।
ज्ञापन में पत्रकारों के माता-पिता को बीमा योजना में शामिल करने, मान्यता प्राप्त वेब चैनलों और समाचार पोर्टलों में कार्यरत पत्रकारों के लिए बीमा कवरेज का विस्तार करने, पत्रकार कल्याण पेंशन में वृद्धि करने और सेवानिवृत्ति पेंशन का प्रावधान करने की भी मांग की गई।
2024 के आम चुनावों के दौरान, पत्रकार संयुक्त मंच ने इससे पहले नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा घोषणापत्र समिति के प्रमुख से मुलाकात की थी और पत्रकारों के मुद्दों को पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में शामिल करने का आग्रह किया था।
इसी तरह, लगभग पांच साल पहले, मंच ने ओडिशा में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग सबसे पहले उठाई थी और लगभग 80 विधानसभा सदस्यों (विधायकों) से मिलकर अपनी मांगें रखी थीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
