गजपति। गजपति जिला प्रशासन ने शनिवार को लोकप्रिय पर्यटन स्थल महेन्द्रगिरि को एक सप्ताह बाद पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया है। इसे चक्रवात मॉनथा के बाद भूस्खलन की आशंका के चलते अस्थायी रूप से बंद किया गया था।
जानकारी के अनुसार, महेन्द्रगिरि को 25 अक्टूबर 2025 से आगंतुकों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद रखा गया था। अब चक्रवात के प्रभाव के पूरी तरह समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने वहां लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया है।
महेन्द्रगिरि के साथ-साथ जिले में स्थित सभी झरनों और अन्य पर्यटन स्थलों पर लगाए गए प्रतिबंध भी वापस ले लिए गए हैं।
प्रशासन ने हालांकि पर्यटकों से अपील की है कि वे महेन्द्रगिरि और आसपास के स्थलों की यात्रा के दौरान सुरक्षा निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
