-
2067 करोड़ की लागत से बनेगा, 5 हजार रोजगार के अवसर
-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
-
आईटी मंत्री मुकेश महालिंग और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी शुभकामनाएं
भुवनेश्वर। ओडिशा में औद्योगिक और तकनीकी प्रगति के नए युग की शुरुआत शनिवार को हुई जब भुवनेश्वर के जटनी स्थित इन्फो वैली में राज्य के पहले कंपाउंड सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया। यह परियोजना सिससेम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही है, जिसकी लागत लगभग 2067 करोड़ रुपये है। इस अत्याधुनिक निर्माण इकाई से लगभग 5000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और राज्य के आईटी मंत्री मुकेश महालिंग उपस्थित रहे, जबकि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
ओडिशा की औद्योगिक क्रांति में नया अध्याय – मोहन
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि आज का दिन ओडिशा के लिए ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत किसी भी देश से पीछे नहीं है। सेमीकंडक्टर यूनिट का शिलान्यास ओडिशा के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार तकनीकी नवाचार और उन्नत निर्माण को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी राज्य होगा ओडिशा – महालिंग
आईटी मंत्री मुकेश महालिंग ने बताया कि यह परियोजना ओडिशा को तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने में मदद करेगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डबल इंजन सरकार ओडिशा के विकास के लिए रेलवे, हाईवे, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम और अब सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है। जल्द ही आईआईटी भुवनेश्वर में एक सेमीकंडक्टर रिसर्च लैब भी स्थापित की जाएगी।
‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन को मिलेगा बल
यह सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ पहलों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सेमीकंडक्टर मोबाइल फोन, कंप्यूटर और अन्य डिजिटल उपकरणों के लिए सबसे अहम घटक होते हैं। इनके माध्यम से ट्रांजिस्टर, डायोड और इंटीग्रेटेड सर्किट जैसे उपकरण बनाए जाते हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग की रीढ़ हैं।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम
वर्तमान में भारत सेमीकंडक्टर कंपोनेंट्स के लिए चीन, ताइवान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जैसे देशों पर निर्भर है। भुवनेश्वर में इस अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई की स्थापना से देश की इस निर्भरता में कमी आएगी और घरेलू उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना न केवल ओडिशा की तकनीकी क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि भारत को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
