भुवनेश्वर. राज्य में सोमवार को 262 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 6486 हो गई है. राज्य में 2992 मामले सक्रिय हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम से 73, गजपति जिले से 49, जगतसिंहपुर जिले से 16 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. रायगड़ा जिले से 16, कटक जिले से 15, बरगढ़ जिले से 14 व खुर्दा जिले से 13 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह भद्रक व पुरी से 12-12, केद्रापड़ा से 8, जाजपुर व सुंदरगढ़ से 4-4, अनुगूल, बालेश्वर, नयागढ़ व नवरंगपुर से 3-3 एवं बौद्ध, झारसुगुड़ा, कलाहांडी, कोरापुट व मयूरभंज से 1-1 सेंक्रमित स्वस्थ हुए हैं.
Check Also
ओडिशा राज्य संग्रहालय रात 9 बजे तक रहेगा खुला
भुवनेश्वर। ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने वाले अप्रवासी भारतीयों की सुविधा के …