-
सरकार का लक्ष्य ‘शून्य जनहानि’
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को लोक सेवा भवन में चक्रवात ‘मॉनथा’ से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने चक्रवात से संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। हमारा लक्ष्य है शून्य जनहानि सुनिश्चित करना। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों में वर्षा शुरू हो चुकी है और आज तथा कल आठ जिलों पर इसका असर पड़ने की संभावना है। एहतियाती उपाय के रूप में अब तक 11,396 लोगों को सुरक्षित आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है, जबकि कुल 30,594 लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। जरूरत पड़ने पर और लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।
गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अब तक 1,871 महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है और 822 अन्य को जल्द ही स्थानांतरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि स्थिति सामान्य होने तक दक्षिण ओडिशा के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
समीक्षा बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन) अनु गर्ग और विशेष राहत आयुक्त उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री माझी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टरों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कृषि, स्वास्थ्य, पंचायती राज तथा ऊर्जा विभागों के प्रमुखों से भी संवाद किया और जमीनी स्तर पर तैयारियों की जानकारी ली।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
