-
अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
-
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में जरूरत के अनुसार प्रशासन लेगा फैसला
भुवनेश्वर। चक्रवात मॉनथा से सुरक्षा के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए राज्य के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है। विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि मॉनथा चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले आठ जिलों, मालकानगिरि, नवरंगपुर, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कलाहांडी और कंधमाल, में 30 अक्टूबर तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इन जिलों में सरकारी कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
इधर, महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त सचिव नीलू महापात्र द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, यह निर्णय भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर लिया गया है, जिसमें 27 से 30 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।
रेड अलर्ट वाले जिले गंजाम, गजपति, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि, कंधमाल, कलाहांडी और नवरंगपुर में आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। स्थानीय मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन चाहें तो 27 और 30 अक्टूबर को भी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय ले सकता है। वहीं ऑरेंज अलर्ट वाले जिले खुर्दा, पुरी, नयागढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा और भद्रक में केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय स्थानीय प्रशासन द्वारा वर्षा और हवा की तीव्रता के आधार पर लिया जाएगा। परामर्श में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
