-
सीएससी क्षेत्र में तीन पाजिटिव मिले
-
शटडाउन में लोगों से सहयोग की अपील
कटक. जिले में कोरोना के 13 नये मामले पाये गये हैं. कटक जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 826 हो चुकी है. हालांकि इनमें से 529 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी जिले में कुल 291 मामले सक्रिय हैं. नये संक्रमितों में कटक नगर निगम क्षेत्र से तीन, तिगिरिया से एक, सालेपुर से एक, आठगढ़ एनएसी से दो, आठगढ़ प्रखंड से एक कोरोना मरीज पाया गया है. कटक नगर निगम क्षेत्र में तीन नये मरीजों की पहचान होने के साथ ही इस क्षेत्र में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 193 हो चुकी है. इनमें से दो की मौत हो चुकी है और 22 लोग स्वस्थ हो चुके है.
आज भी कटक नगर निगम क्षेत्र में 169 मामले सक्रिय हैं. तीन नये मामलों में एक मरीज पेड क्वारेंटाइन सेंटर से है. इसकी आयु 62 साल है, जबकि दूसरा मरीज मानिकघोष बाजार इलाके से है. इस मरीज की आयु 59 साल है और यह एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. तीसरा मरीज स्थानीय संक्रमण का शिकार हुआ है. 58 साल का यह मरीज कोरोना योद्धा है और एक निजी अस्पताल में काम करता है.
उल्लेखनीय है कि कटक नगर निगम क्षेत्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आठ जुलाई तक शटडाउन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घरों से निकलने की अनुमति नहीं है. पुलिस शटडाउन को सफल बनाने में जुटी है. रास्तों पर वाहनों की जांच की जा रही है. बेवजह निकलने वालों का चालान काटा जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से शटडाउन को सफल बनाने और घरों से नहीं निकलने के आह्वान किया है.