-
जांच में जुटी पुलिस, घटना की होगी फारेंसिक जांच
जाजपुर. जिले के धर्मशाला क्षेत्र में एक महिला लेक्चरर की हत्या कर दी गयी है, जबकि हमलावरों के हमले में इनके पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. यह जानकारी जाजपुर रोड के एसडीपीओ चिन्मय नायक ने देते हुए बताया कि घर में तीनों खून से सने हुए पाये गये थे. इस दौरान पाया गया कि महिला की मृत्यु हो चुकी है और दो की हालत गंभीर है. घायलों को तत्काल अस्पताल भेज दिया गया. घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए हमने फारेंसिक टीम और स्वान दस्ते को मंगाया है. एसडीपीओ ने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद ही घटना के संदर्भ में कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि हत्या और हमले के पीछे क्या कारण हैं और किसने हमला कर इस घटना को अंजाम दिया. इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है.