-
त्रिकोणीय मुकाबले की तैयारी तेज
-
मतदाताओं को रिझाने में जुटी भाजपा, बीजद और कांग्रेस
-
11 नवंबर को होगा मतदान
नुआपड़ा। नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही तीनों प्रमुख दलों भाजपा, बीजद और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रचार अभियानों को तेज कर दिया है। अब इस सीट पर एक हाई-वोल्टेज त्रिकोणीय मुकाबले के संकेत साफ दिख रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
भाजपा ने विकास को बनाया मुद्दा
भाजपा इस उपचुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न मानते हुए विकास को अपना मुख्य चुनावी एजेंडा बना चुकी है। पार्टी के नए उम्मीदवार जय ढोलकिया की एंट्री से बीजद पर दबाव बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय मुद्दों पर जय ढोलकिया की पकड़ और जनता से सीधा संवाद पार्टी के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है।
बीजद ने झोंकी पूरी ताकत
दूसरी ओर, बीजद उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया के लिए यह चुनाव आसान नहीं माना जा रहा है। जिला से बाहर की होने के कारण उन्हें स्थानीय मतदाताओं से जुड़ाव बनाने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खुद नुआपड़ा में मोर्चा संभाले हुए है और बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान चला रहा है।
कांग्रेस ने साधा दोनों दलों पर निशाना
कांग्रेस ने भाजपा और बीजद दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए जनता से “वास्तविक परिवर्तन” का आह्वान किया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रदेश में इन दोनों दलों की मिलीभगत से जनता के मुद्दे पीछे छूट गए हैं और अब नुआपड़ा की जनता बदलाव चाहती है।
तीन दलों की रणनीति से गरमाई सियासत
13 अक्टूबर को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही तीनों दलों ने बूथ स्तर तक अपनी रणनीति तैयार कर ली है। भाजपा जहां विकास और परिवर्तन का नारा दे रही है, वहीं बीजद अपनी जनकल्याण योजनाओं के बल पर भरोसा जता रही है। कांग्रेस इस बार युवा और किसान वर्ग को साधने की कोशिश में है।
नुआपड़ा की सियासत अब चरम पर है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रचार की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है। अब देखना यह है कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में मतदाता किसके पक्ष में फैसला सुनाते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
