-
तीन अन्य क्वारेंटाइन में गये
सुधाकर शाही, कटक
चौद्वार जेल का एक संतरी कोरोना पाजिटिव पाया गया है. इस जेल के तीन अन्य कर्मचारियों को आइसोलेशन क्वारेंटाइन में रखा गया है. जेल के सूत्रों ने बताया कि एक कैदी को कैंसर के इलाज के लिए कटक स्थित आचार्य हरिहर रिसर्च कैंसर सेंटर में भर्ती में कराया गया था. यहीं पर उपरोक्त चारों कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी थी.
यहां पर ड्यूटी कर रहा एक संतरी कोरोना पाजिटिव पाया गया है, जबकि तीन की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसके बावजूद एहतियाहत उनकी सेहत की सुरक्षा के लिए आइसोलेशन क्वारेंटाइन में रखा गया है. उल्लेखनीय है कि इन दिनों आचार्य हरिहर रिसर्च कैंसर सेंटर से कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या मिल रही है.
आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. कटक जिले में आज भी 13 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. कटक जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 826 हो चुकी है. हालांकि इनमें से 529 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी जिले में कुल 291 मामले सक्रिय हैं.