-
राष्ट्रीय उद्यान में प्रतिदिन अधिकतम 60 वाहन करेंगे प्रवेश
बारिपदा। ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित प्रसिद्ध सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व 18 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए फिर से खुल गया है, जिससे नए पर्यटन सीजन की शुरुआत हो गई है। रिजर्व वर्षा ऋतु के कारण 30 जून से बंद था। सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय उद्यान में प्रतिदिन अधिकतम 60 वाहन प्रवेश कर सकते हैं। इनमें से 35 वाहन जशीपुर चेक गेट से प्रवेश करेंगे, जबकि 25 वाहन पिठाबटा गेट से प्रवेश कर सकते हैं।
पर्यटक जशीपुर गेट से सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक, और पिठाबटा गेट से सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं। सभी पर्यटकों को उसी दिन शाम 6:00 बजे तक रिजर्व से बाहर निकलना अनिवार्य है।
रिजर्व में खुली जीप सफारी के माध्यम से पर्यटक वन्यजीवन और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं। सुबह की सफारी 5:30 बजे शुरू होकर लगभग पांच घंटे चलेगी, जबकि दोपहर की सफारी 2:00 बजे शुरू होकर चार घंटे में समाप्त होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
