-
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
-
निम्न दबाव बनने के 48 घंटे में डिप्रेशन में होगा तब्दील
भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने संकेत दिया है कि बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में 21 अक्टूबर के आसपास एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके बाद यह प्रणाली अगले 48 घंटों में केंद्रीय और पश्चिम-मध्य खाड़ी की ओर बढ़ते हुए एक डिप्रेशन का रूप ले सकती है। आईएमडी के वैज्ञानिक उमा शंकर दास ने जानकारी दी कि फिलहाल स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
अक्टूबर में अनुकूल मौसम से बढ़ी चक्रवात की आशंका
आईएमडी के अनुसार, अक्टूबर का महीना आम तौर पर बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय गतिविधियों के लिए अनुकूल रहता है। इसलिए संभावना है कि यह निम्न दबाव क्षेत्र आगे चलकर डिप्रेशन या डिप डिप्रेशन में बदल सकता है।
डिप डिप्रेशन या चक्रवात की औपचारिक घोषणा नहीं
हालांकि, वर्तमान में प्रणाली की दिशा पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बताई गई है। इससे यह भारत के पूर्वी तट या बांग्लादेश की ओर बढ़ सकती है। फिलहाल आईएमडी ने अभी तक किसी डिप डिप्रेशन या चक्रवात की औपचारिक घोषणा नहीं की है।
दिवाली पर हो सकती है बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 अक्टूबर से ओडिशा में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य में दक्षिणी और तटीय जिलों में छिटपुट बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
बारिश की संभावना वाले प्रमुख जिले मालकानगिरि, रायगड़ा, कोरापुट, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम और गजपति हैं। यह स्थिति 20 और 21 अक्टूबर तक बनी रह सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।
आठ जिलों में यलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए आठ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों और स्थानीय प्रशासन को बिजली चमकने और अचानक तेज हवाओं से सावधान रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण ओडिशा के जिले जैसे मालकानगिरि और आसपास के तटीय क्षेत्र में सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है, जबकि राज्य के अन्य हिस्से अपेक्षाकृत शुष्क बने रहेंगे।
राहत और सावधानी दोनों जरूरी
विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के दौरान संभावित बारिश से तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाओं से जनजीवन पर असर पड़ सकता है। आईएमडी ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे आकाशीय बिजली और हवा की गति पर नजर रखें तथा सुरक्षा उपायों का पालन करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
