-
अस्थायी प्रमाणपत्र होंगे डिजिटल
भुवनेश्वर। ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए प्लस-2 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियों की घोषणा कर दी है।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पूर्व नियमित (एक्स रेगुलर) छात्र 13 अक्टूबर से 22 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे, जबकि नियमित (रेगुलर) छात्र 20 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच यह प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
प्लस-2 मुख्य परीक्षाएं 15 फरवरी से 25 फरवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं, आंतरिक परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। पहला चरण 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक और प्रायोगिक परीक्षाएं 2 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होंगी।
परिषद के परीक्षा नियंत्रक प्रशांत परिडा ने बताया कि परीक्षे के लिए सभी तैयारियां सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए की जा रही हैं। इस वर्ष, परीक्षाएं ओडिशा के 1,349 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होंगी, ताकि छात्रों को व्यापक सुविधा मिल सके।
महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए परिषद ने घोषणा की है कि छात्रों के अस्थायी प्रमाणपत्रों (प्रोविजनल सर्टिफिकेट) को अब डिजिटल प्रारूप में जारी किया जाएगा, जिससे प्रमाणपत्रों की सुलभता और सत्यापन प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिषद ने सभी परीक्षा केंद्रों के कक्षों और गलियारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इन सभी कैमरों की रीयल-टाइम निगरानी की जाएगी। परिषद ने सभी संस्थानों को 29 नवंबर तक कैमरा स्थापना कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।