-
मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने की घोषणा
-
15.67 लाख लाभार्थी हो सकते हैं प्रभावित
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने साफ किया है कि जिन राशन कार्ड धारकों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें अगले महीने से चावल का वितरण बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने मंगलवार को दी।
मंत्री पात्र ने बताया कि यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा ई-केवाईसी प्रक्रिया को रोकने के बाद लिया गया है। वर्तमान में राज्य के लगभग 15.67 लाख लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। हालांकि, अभी तक इन लाभार्थियों को चावल मिल रहा है, लेकिन अगले महीने से वितरण रोका जाएगा।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि केंद्र सरकार ई-केवाईसी की समयसीमा बढ़ाती है, तो राज्य सरकार भी उसी के अनुरूप इसे आगे बढ़ाएगी। जिन लाभार्थियों का नाम छूट गया है, वे पुनर्विचार के लिए लिखित आवेदन दे सकते हैं।
कृष्ण चंद्र पात्र ने कहा कि केंद्र ने ई-केवाईसी प्रक्रिया रोक दी है। हमने पहले ही इसकी समयसीमा सात से आठ महीने तक बढ़ाई थी। अब इसे और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें अगले महीने से चावल नहीं मिलेगा। जो लोग वंचित रह गए हैं, वे लिखित रूप में अपील कर सकते हैं।
मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य के कुछ जिलों में लाभार्थियों को पहले ही अतिरिक्त पांच किलोग्राम चावल दिया जा चुका है और सरकार अब इस लाभ को अन्य जिलों तक भी विस्तार देने पर विचार कर रही है। इस निर्णय से राज्य के लाखों गरीब और निम्न-आय वर्ग के परिवारों पर असर पड़ सकता है, इसलिए विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड से जुड़ी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि उनके चावल वितरण में कोई बाधा न आए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
