-
अब तक छह आरोपियों की गिरफ्तारी, जांच जारी
भुवनेश्वर/दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ओडिशा की द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ हुए कथित गैंगरेप मामले में पीड़िता के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पास के एक निजी मेडिकल कॉलेज के बाहर हुई थी। पुलिस ने बताया कि यह इस मामले में अब तक छठी गिरफ्तारी है।
इससे पहले पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें पूर्व कॉलेज सुरक्षा गार्ड, एक अस्पताल कर्मचारी, एक नागरिक कार्यकर्ता और एक बेरोजगार व्यक्ति शामिल हैं।
सबूतों के आधार पर हुई कार्रवाई
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि अब तक एकत्र किए गए तकनीकी और वैज्ञानिक सबूतों तथा पीड़िता के बयान के आधार पर यह सुनिश्चित हुआ है कि अपराध में शारीरिक यौन उत्पीड़न एक आरोपी ने किया। बाकी आरोपियों की भूमिका की जांच अभी जारी है।
आरोपियों की स्थल पर मौजूदगी की पुष्टि
पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों की गिरफ्तारी इसलिए हुई क्योंकि उनकी अपराध स्थल पर मौजूदगी जांच में पुष्टि की गई। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी द्वारा कथित रूप से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। चौधरी ने कहा कि मामले की जांच में कई अहम कदम पूरे कर लिये गए हैं। इनमें अपराध स्थल का पुनर्निर्माण, तकनीकी और वैज्ञानिक सबूतों का संग्रह, फोरेंसिक लैब द्वारा जांच, अपराधियों के कपड़े और अन्य सामान जब्त करना, मेडिको-लीगल परीक्षण शामिल हैं। फिलहाल फोरेंसिक और मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
प्रेमी की भूमिका पर जांच जारी
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पीड़िता का मित्र जो अपराध स्थल पर मौजूद था, उसकी भूमिका भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने उसका कई बार बयान लिया है और उसकी भूमिका की जांच कर रहे हैं। अब तक तकनीकी और वैज्ञानिक सबूत तथा पीड़िता के बयान के आधार पर पाया गया है कि शारीरिक यौन उत्पीड़न एक आरोपी ने किया और बाकी पांच आरोपियों की भूमिका की जांच जारी है। पीड़िता के मित्र की भूमिका भी संदेह से परे नहीं है। इस मामले की जांच में अब तक की गई कार्रवाई और गिरफ्तारियों ने घटनास्थल पर हुई दरिंदगी की गंभीरता को उजागर किया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाने तक कार्रवाई जारी रहेगी।