- 
राज्य में 10 और विभागों में आंतरिक लेखा परीक्षा विंग स्थापित
 - 
सचिवालय के 28 प्रशासनिक विभागों में पहले से ही कर रहा है काम
 
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य में वित्तीय अनुशासन को और मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य सचिवालय के 28 प्रशासनिक विभागों में पहले से ही कार्यरत आंतरिक लेखा परीक्षा विभाग अब 10 और विभागों में स्थापित किए गए हैं। आंतरिक लेखा परीक्षा सार्वजनिक धन की निगरानी करती है और राज्य में धन के दुरुपयोग, हेरफेर और ग़लत उपयोग की जानकारी रिपोर्ट करती है।
बताया गया है कि वित्त विभाग के तहत केंद्रीकृत सभी आंतरिक लेखा परीक्षा कर्मी यह सुनिश्चित करते हैं कि सार्वजनिक खर्च पर समान, पेशेवर और प्रभावी निगरानी बनी रहे। 9 अक्टूबर 2025 को वित्त विभाग ने वर्तमान 510 पदों को 28 विभागों में वितरित करते हुए 85 नए आंतरिक लेखा परीक्षा कर्मियों के साथ 10 नए विभागों में विंग की स्थापना की। नए विंग से वित्तीय प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सकेगा, जोखिमों की समय पर पहचान होगी और निरंतर समीक्षा और अनुपालन जांच के माध्यम से ऑडिट आपत्तियों में कमी आएगी।
विभागों के नाम
नए आंतरिक लेखा परीक्षा विंग जिन विभागों में स्थापित किए गए हैं, वे हैं- जल संसाधन, ग्रामीण विकास, कार्य विभाग, ऊर्जा, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा, सूचना एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, हथकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प, उद्योग, ओड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति और पर्यटन।
आंतरिक लेखा परीक्षा अब कुल 38 विभागों में कार्यरत
इस कदम के बाद आंतरिक लेखा परीक्षा अब कुल 38 विभागों में कार्यरत होगी। यह पहल पारदर्शिता स्थापित करने, वित्तीय विवेक बढ़ाने और सार्वजनिक धन के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		