-
हाईकोर्ट को किया गया सेनिटाइज
-
शटडाउन के दौरान जगह-जगह वाहन चेकिंग
-
कई वाहनों का काटा गया चलान
-
कटक में कोरोना की संख्या बढ़ने से लोगों में दहशत
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में शटडाउन पूर्ण रूप से सफल रहा और कटक नगर निगम की ओर से बुधवार तक शटडाउन रहेगा. यह दिशा निर्देश सीएमसी कमिश्नर अनन्या दास ने जारी किया है. कटक में इन दिनों कोरोना की संख्या बढ़ने से लोगों में दहशत सा है. इस बढ़ती हुई कोरोना को देखते हुए सीएमसी की ओर से सीएमसी के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों को बुधवार मध्य रात्रि तक शटडाउन घोषित कर दिया गया है.
इधर साप्ताहिक सटडाउन शनिवार और रविवार को कटक के विभिन्न जगहों पर ट्रैफिक एवं पुलिस प्रशासन की ओर से बिना जरूरत घर से निकलने वाले लोगों पर नकेल कसते हुए वाहन का चालान भी काटा गया. जगह जगह पर बैरियर लगाकर वाहन को चेकिंग करते हुए देखा गया. हाईकोर्ट में एक कोरोना पेसेंट निकलने के कारण रविवार को हाईकोर्ट के बिल्डिंग को सेंनिटाइज किया गया एवं 8 जुलाई तक हाई कोर्ट बंद रहेगा.
बंद के दौरान हाईकोर्ट अदालत में कोई भी व्यक्ति एवं अधिवक्ता नहीं जा पाएंगे. कटक में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन भी कमर कस ली है और इससे कैसे छुटकारा मिलेगा, इस पर चिंतन मनन जारी है. जिला प्रशासन की ओर से सभी कटकवासियों से अनुरोध किया गया है कि बिना जरूरत घर से ना निकलें. अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले 8 जुलाई तक शटडाउन होने के दौरान आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी.