- 
भावुक अपील ने छुआ दिल
 - 
गांव-गांव घूमकर समर्थन मांग रहे कांग्रेस उम्मीदवार
 - 
जय ढोलकिया के भाजपा जाने के बाद बीजद में उम्मीदवार चयन पर मंथन
 
नुआपड़ा। ओडिशा के नुआपड़ा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी ने प्रचार का अनोखा तरीका अपनाते हुए लोगों से वोट की अपील की। गांव-गांव घूमते हुए माझी कई जगहों पर मतदाताओं के पैर पकड़कर भावुक होकर वोट मांगते नजर आए। विशेषकर गोंड समुदाय की महिलाओं के चरणों में झुककर उन्होंने समर्थन की अपील की, जिससे वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
माझी ने कहा कि वह जनता के लिए राजनीति कर रहे हैं, न कि सत्ता के लिए। उनका यह भावनात्मक तरीका चुनावी माहौल में एक नया मोड़ लेकर आया है। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, जबकि बीजद और भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए हैं। इससे कांग्रेस को प्रचार में शुरुआती बढ़त मिलती दिख रही है।
बीजद में मंथन, डोलकिया के जाने से उलझन
हाल ही में बीजद के पूर्व विधायक जय ढोलकिया के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजद को उम्मीदवार चयन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ढोलकिया को नुआपड़ा उपचुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था। अब पार्टी के वरिष्ठ नेता क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और स्थिति का आकलन कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, वे अपने सर्वे निष्कर्ष मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सौंपेंगे, जिसके बाद उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। संभावित बीजद उम्मीदवारों में भानु प्रताप माझी, मनोज मिश्रा, सरोजिनी माझी, मोहम्मद आदम, हरीश चंद्र पंडा और प्रसन्न पाढ़ी के नाम चर्चा में हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		