-
बनकलागी अनुष्ठान होगा आयोजित
-
शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं को त्रिदेव के दर्शन करने की नहीं होगी अनुमति
पुरी। पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों के बनाकलागी अनुष्ठान के चलते मंदिर चार घंटे के लिए बंद रहेगा।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार, बुधवार को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं को त्रिदेव का दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी।
सूत्रों के अनुसार, बनकलागी नीति या श्रीमुख श्रृंगार का अनुष्ठान बुधवार या गुरुवार को किया जाता है। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की मूर्तियों पर ताज़ा प्राकृतिक रंग लगाया जाता है।
अनुष्ठान में हिंगुला, हरिताल, कस्तूरी, केसर और कैंठा के गोंद से बनाए गए बनाका रंगों का उपयोग किया जाता है।
परंपरा के अनुसार, यह पवित्र अनुष्ठान दत्ता महापात्र और खाड़ीप्रसाद दइतापति सेवकों द्वारा संपन्न किया जाता है।
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस समय का ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और अनुष्ठान के दौरान सहयोग करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
