- 
सड़क किनारे रुककर ठेले से खरीदा नारियल
 - 
पानी पीकर विक्रेता से किया संवाद
 - 
दिवाली में स्ट्रीट वेंडर से खरीदारी, वोकल फॉर लोकल और देसी अपनाने का संदेश दिया
 
पुरी। दिवाली की खुशियों से पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक ब्रांड एंबेसडर के रुप में दिखे। उन्होंने सड़क किनारे रुककर ठेले से नारियल खरीदा, पानी पीकर विक्रेता से संवाद किया। इस कदम के जरिए उन्होंने दिवाली में स्ट्रीट वेंडर से खरीदारी करने, वोकल फॉर लोकल और देसी अपनाने का संदेश दिया।
आज पुरी में कडुआथार के पास काफिले के धीमा होने पर मुख्यमंत्री ने अचानक सड़क किनारे लगे नारियल पानी के स्टॉल पर रुकने का निर्णय लिया। उन्होंने विक्रेता श्रीधर महापात्र से नारियल पानी खरीदा और उनसे सौहार्दपूर्ण बातचीत की। मुख्यमंत्री ने विक्रेता से पूछा कि वह कितने समय से यह व्यवसाय कर रहे हैं, उनकी आमदनी कैसी है और क्या उन्हें सरकार की किसी योजना का लाभ मिल रहा है।
विक्रेता की सादगी और मेहनत की प्रशंसा की
नारियल पानी का स्वाद चखते हुए मुख्यमंत्री ने विक्रेता की सादगी और मेहनत की प्रशंसा की। यह आकस्मिक मुलाकात न केवल विक्रेता के लिए गर्व का पल बनी, बल्कि वहां मौजूद आम जनता के लिए भी प्रेरणादायक दृश्य बन गई।
मुख्यमंत्री ने इस कदम ने स्पष्ट किया कि स्थानीय स्ट्रीट वेंडर और छोटे व्यापारियों से दिवाली में खरीदारी करना और उनका समर्थन करना हर नागरिक का सामाजिक और सांस्कृतिक कर्तव्य है। इस कदम से वोकल फॉर लोकल और देसी अपनाने की भावना को मजबूती मिली और जनता में स्थानीय उत्पादों और व्यवसायियों के प्रति विश्वास बढ़ा।
स्थानीय लोगों को पंसद आया सीएम का तरीका
स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री की इस पहल को देखकर उनके अपनापन, सरल नेतृत्व और लोक संपर्क की सराहना की। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की यह पहल दर्शाती है कि सच्चा नेतृत्व सिर्फ योजनाओं तक सीमित नहीं, बल्कि आमजन के जीवन और उनकी मेहनत की कद्र करने तक है। इसके साथ ही आमजन से जुड़ाव का उदाहरण पेश किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		