-
पूर्व मंत्री और माहंगा से पूर्व विधायक प्रताप जेना पर कसा तंज
-
माहंगा में कवि वैष्णव पाणि जयंती समारोह में जमकर बरसीं निलंबित बीजद नेता
-
जय ढोलकिया पर दिए बयान को बताया शर्मनाक
भुवनेश्वर। बीजद की निलंबित नेता श्रीमयी मिश्रा ने पूर्व मंत्री और माहंगा से पूर्व विधायक प्रताप जेना पर तीखा प्रहार किया। माहंगा ब्लॉक में आयोजित गणकवि वैष्णव पाणि जयंती समारोह में उन्होंने कहा कि बीजद आज “खून की राजनीति” में उलझ चुकी है और पार्टी के कुछ नेता संवेदनशील मुद्दों पर भी अवसरवादी रुख अपनाए हुए हैं।
मिश्रा ने कहा कि जो लोग धरती के पुत्रों, कवियों और लेखकों का सम्मान नहीं करते, वे जनता का भरोसा नहीं जीत सकते। यह टिप्पणी उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से प्रताप जेना पर की, जो 2024 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शारदा प्रसाद प्रधान से हार गए थे। कार्यक्रम में शारदा प्रधान भी मौजूद थे।
श्रीमयी ने कहा कि जो लोग केवल दिखावे के लिए ‘जय जगन्नाथ’ का नाम लेते हैं, वे कीचड़ के समान हैं। भक्ति में दिखावा नहीं, श्रद्धा चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि जो कवियों और लेखकों का अपमान करते हैं, जनता उन्हें जल्द ही सबक सिखाती है। कुछ दिन पहले वही लोग जय ढोलकिया की तारीफ कर रहे थे, अब उनकी वंशावली पर सवाल उठा रहे हैं, यही है असली सबक।
जय ढोलकिया प्रकरण पर निशाना
मिश्रा ने प्रताप जेना के उस बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि दिवंगत बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे जय ढोलकिया का भाजपा में शामिल होना “स्वर्गीय पिता के लिए अपमान” है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीमयी ने कहा कि राजेंद्र ढोलकिया के निधन को अभी कुछ ही महीने हुए हैं, और ऐसे समय में उनके बेटे के खून पर सवाल उठाना बेहद नीच राजनीति है। परिवार अभी शोक में है, लेकिन राजनीति यहां भी नहीं छोड़ी गई। बीजद या प्रताप जेना की ओर से श्रीमयी मिश्रा के आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।