-
बनर्जी ने आरोपों को ओडिशा की ओर मोड़ा
-
रात में बाहर जाने के लिए छात्रा को जिम्मेदार ठहराया
भुवनेश्वर/कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में हाल ही में हुई ओड़िया मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर रविवार को विवादित बयान दिया। मीडिया से सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए उन्होंने घटना के लिए पुलिस और ओडिशा सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की।
बनर्जी ने कहा कि आप पुलिस से पूछिए। यह मैं नहीं कर सकती, यह पुलिस का मामला है। उन्होंने ओडिशा में हाल के समय में हुई कथित घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। ममता ने विशेष रूप से गोपालपुर मामले का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि तीन महिलाएं गैंगरेप का शिकार हुईं। हालांकि, ओडिशा सरकार की ओर से इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
एक संक्षिप्त बयान में और चुप्पी साधे रखते हुए ममता ने कहा कि यह एक निजी कॉलेज का मामला है और कोई भी इस मामले का समर्थन नहीं कर रहा है।
आप (मीडियाकर्मियों से) मुझे बताइए कि तीन हफ्ते पहले ओडिशा में समुद्र तट पर तीन लड़कियों का बलात्कार हुआ था। ओडिशा सरकार ने क्या कार्रवाई की?
सीएम ने यह भी कहा कि यह एक निजी कॉलेज का मामला है और कोई समर्थन नहीं कर रहा है। उन्होंने महिला छात्रों को सलाह दी कि रात के बाद कैंपस से बाहर न निकलें। उनके इस बयान को पीड़िता के प्रति संवेदनहीन माना जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
