-
कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
-
मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी
भुवनेश्वर। ओडिशा में अगले दो दिन कई हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। यह मौसम चक्रवातीय परिसंचरण के दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों में सक्रिय रहने के कारण बन रहा है। भुवनेश्वर क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली और कड़कड़ाहट के साथ बारिश का चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, कोरापुट जिले में रविवार को भी भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने और तूफान की संभावना जताई थी और कहा था कि इसी तरह बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, पुरी, खुर्दा, नयागढ़ और अन्य कुछ जिलों में भी समान मौसम की स्थितियां देखने को मिल सकती हैं। विभाग ने इन क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों पर न रहने की सलाह दी।
उत्तर और तटीय ओडिशा में अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर और तटीय ओडिशा के लिए सोमवार को भी अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश, बिजली कड़कने और आंधी की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने और किसानों से कृषि गतिविधियों की योजना पूर्व में बनाने की सलाह दी है।
मानसून की विदाई का आरंभ
वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई का क्रम ओडिशा में शुरू हो चुका है। इसका मतलब है कि राज्य धीरे-धीरे पूर्व-मॉनसून मौसम की ओर बढ़ रहा है। इस दौर में मौसम अस्थिर रहने की संभावना है और मानसून पूरी तरह से विदा होने से पहले कभी-कभी बारिश के छोटे-मोटे दौर देखे जा सकते हैं।