बालेश्वर। पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के खिलाफ बालेश्वर जिला बीजू युवा एवं छात्र जनता दल की ओर से “युवा-छात्र न्याय आंदोलन” के तहत एक विशाल आमसभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सिनेमा चौक स्थित शहीद पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सामूहिक पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद एक विशाल पदयात्रा निकालकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यह जुलूस फकीर मोहन कॉलेज चौक पहुंचा।
इसके पश्चात बालेश्वर जिला बीजद अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ज्योतिप्रकाश पाणिग्राही की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में राज्य बीजू युवा जनता दल के अध्यक्ष चिन्मय साहू ने भाग लेकर कहा कि युवा और छात्र समाज अब चुप नहीं बैठेगा। भाजपा सरकार भविष्य के साथ जो राजनीति कर रही है, उसका अंत निश्चित है। परीक्षा रद्द होगी और इस घोटाले का पर्दाफाश किया जाएगा। यह लड़ाई ओडिशा के भविष्य के लिए जारी रहेगी।
राज्य बीजू छात्र जनता दल की अध्यक्ष इप्सिता साहू ने कहा कि जब तक सीबीआई जांच नहीं होती और ओपीआरबी चेयरमैन की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। भाजपा के बड़े नेताओं की मिलीभगत को बीजेडी उजागर करेगी। जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा, बीजू युवा और छात्र जनता दल यह आंदोलन जारी रखेगा।
सभा में भोगराई विधायक गौतम बुद्ध दास, सोरो विधायक माधव ढ़ाड़ा, बालेश्वर लोकसभा क्षेत्र की बीजद प्रत्याशी एवं वरिष्ठ महासचिव लेखाश्री सामंतसिंघार, नीलगिरि के पूर्व विधायक सुकांत नायक, सदर के पूर्व विधायक स्वरूप कुमार दास, रेमुणा के पूर्व विधायक सुधांशु शेखर परिडा, रेमुणा एनएससी अध्यक्षा तनुजा गिरि, बालेश्वर नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश सेठी, रंजन बाग, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राउत, युवा नेता शुभेन्दु मंगराज, भरत भूषण दास, धीरेन नायक, शेख अंसार, उमाशंकर तियाड़ी, शेख अयूब, छात्र नेता विभुदत्त परिडा, बीजद नेता नलिनी रंजन दास, अभिजीत दास, ऋतिक, देवाशीष दास, साकिर खान, शेख नासिर, अशोक आढ्य, अतुल शतपथी, विश्वजीत महापात्र, संजय बेहरा, अशोक दास, नगरपालिका के कई पार्षद, सरपंच, समिति सदस्य और विभिन्न अग्रगामी संगठनों के नेता उपस्थित थे।
सभी वक्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन माझी की सरकार पर भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। सभा के अंत में मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों के पुतले दहन कर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया।