-
नुआपड़ा उपचुनाव में उम्मीदवार चयन को लेकर असमंजस में आई पार्टी
भुवनेश्वर। नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले ओडिशा की राजनीति में अप्रत्याशित मोड़ आ गया है। बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र जय ढोलकिया के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने से पार्टी के सामने उम्मीदवार चयन की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
जय ढोलकिया के भाजपा में प्रवेश के साथ ही यह लगभग तय माना जा रहा है कि वे नुआपड़ा सीट से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। इस घटनाक्रम ने बीजद को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है। अब पार्टी के भीतर यह चर्चा तेज हो गई है कि किस नए चेहरे को मैदान में उतारा जाए जो जय ढोलकिया की लोकप्रियता और पारिवारिक प्रभाव को चुनौती दे सके।
बीजद में मंथन जारी
सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात भुवनेश्वर स्थित बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक के निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि पार्टी ने कुछ स्थानीय नेताओं और युवा चेहरों के नाम पर विचार किया है।
बीजद की वरिष्ठ नेता प्रमिला मल्लिक ने कहा कि पार्टी बहुत जल्द अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। बीजद के पास जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन है और हमारा उम्मीदवार जनता का पूरा समर्थन हासिल करेगा।
उपचुनाव को लेकर बढ़ा रोमांच
जय ढोलकिया के भाजपा में शामिल होने के बाद नुआपड़ा का उपचुनाव अब बेहद दिलचस्प हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह चुनाव सिर्फ एक सीट का नहीं, बल्कि पश्चिमी ओडिशा में राजनीतिक संतुलन को तय करने वाला मुकाबला साबित हो सकता है।
अधिसूचना 13 अक्टूबर को होगी जारी
नुआपाड़ा उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर होगी, जबकि 22 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। प्रत्याशी 24 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।