भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ओडिशा की मेडिकल छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। घटना के तुरंत बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ट्विटर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे अत्यंत निंदनीय व पीड़ा दायक बताया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में स्पष्ट किया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आरोपी के खिलाफ कड़ी और त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़िता के परिवार को ओडिशा सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी और पीड़िता की तत्काल स्वास्थ्य लाभ और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।