-
पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश
भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती घोटाले की जांच में ओडिशा क्राइम ब्रांच ने तेजी लाई है। जांच का दायरा अब भुवनेश्वर के सीआरपी स्क्वायर के पास स्थित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान वाणिक कोचिंग सेंटर तक पहुंच गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, क्राइम ब्रांच ने वाणिक कोचिंग सेंटर के एचआर मैनेजर, एडमिन मैनेजर और अकाउंट्स हेड को नोटिस जारी की है। उन्हें चल रही जांच के संबंध में पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने वाणिक कोचिंग सेंटर के परिसर में विस्तृत तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) से गिरफ्तार किए गए 114 अभ्यर्थियों में से कई वाणिक कोचिंग सेंटर के छात्र रहे हैं। हालांकि, इस संस्थान से जुड़े अभ्यर्थियों की सटीक संख्या की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
जांचकर्ता वाणिक के पिछले पांच वर्षों के रिकॉर्ड की भी जांच कर रहे हैं, ताकि किसी संभावित वित्तीय या संचालन संबंधी अनियमितता का पता लगाया जा सके। सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच वाणिक कोचिंग सेंटर के मालिक और पंचसॉफ्ट के प्रमुख शंकर पृष्टि के बीच संभावित संबंधों की भी जांच कर रही है। शंकर प्रुष्टी पहले से ही इस घोटाले में जांच के दायरे में हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की फोरेंसिक जांच के साथ-साथ आगे की पूछताछ से कोचिंग संस्थान की इस भर्ती घोटाले में संलिप्तता की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।