-
बैजयंत पंडा के प्रयास से स्वदेश लौटा पार्थिव शरीर
भुवनेश्वर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रापड़ा सांसद बैजयंत पंडा के प्रयासों से घाना में मृत ओड़िया युवक परमेश्वर नायक का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंच गया। परमेश्वर का पार्थिव शरीर भारत वापस लाने के लिए पंडा ने घाना स्थित भारतीय राजदूत को पत्र लिखकर अनुरोध किया था।
उल्लेखनीय है कि केंद्रापड़ा जिले के राजकनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़तैला गांव निवासी पयोधर नायक के पुत्र परमेश्वर नायक घाना की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। वहीं हृदयघात से उनकी मृत्यु हो गई थी। कंपनी प्रबंधन ने इस दुखद घटना की सूचना उनके परिवार को दी।
परमेश्वर की पत्नी ने उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु गांव लाने के लिए सांसद पंडा से हस्तक्षेप की अपील की थी। अनुरोध मिलने पर पंडा ने तत्काल भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने और बकाया देय राशि परिवार को उपलब्ध कराने का आग्रह किया था।
आज जब पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, तो पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल छा गया। सांसद श्री पंडा के कार्यालय की ओर से आली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कृष्ण चंद्र पंडा बड़तैला पहुंचकर अंतिम दर्शन किए और शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।श्री पंडा ने दूतावास द्वारा त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया है।