-
गोपबंधु दास ने समाज और राष्ट्र की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया – डा सुनीति मुंड
भुवनेश्वर। राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने आज उत्कलमणि गोपबंधु दास की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनीति मुंड ने गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्श और त्यागमय जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गोपबंधु दास ने समाज और राष्ट्र की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था।
उन्होंने कहा कि यह उनका जीवन दर्शन उनके कर्मों में प्रतिबिंबित हुआ। वे ग्रामीण परिवेश में जन्म लेने के बावजूद समग्र मानव कल्याण के लिए समर्पित थे। शिक्षा के माध्यम से समाज में उत्कृष्ट मानव निर्माण को उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया। उन्होंने बकुल वन के छायादार स्थान पर बच्चों को पढ़ाया और खुले प्रांगण में शिक्षा का अद्वितीय आदर्श स्थापित किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष दीनबन्धु षाड़ंगी, धृवनंद बारिक, कृतिवास रथ, जगबन्धु साहू, रामचंद्र पालटासिंह, पद्मनाभ दास सहित अनेक शिक्षक, समाजसेवी, युवा और महिला सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने गोपबंधु दास के आदर्शों का अनुसरण करने और समाजसेवा में स्वयं को नियोजित करने का संकल्प लिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
