-
समय में बदलाव की घोषणा की
-
नई दरें और समय-सारणी 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी
-
क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मिलेगा बढ़ावा
भुवनेश्वर। क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने और छोटी दूरी की यात्रा को किफायती बनाने के लिए इंडियावन एयर ने भुवनेश्वर-जमशेदपुर और जमशेदपुर-कोलकाता मार्गों पर किराए में कटौती और समय में बदलाव की घोषणा की है। ये नई दरें और समय-सारणी 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेंगे।
नए किराया चार्ट के अनुसार, भुवनेश्वर–जमशेदपुर उड़ान का किराया अब 3,182 रुपये से घटाकर 3,098 रुपये कर दिया गया है। यह यात्रियों के लिए 84 रुपये की राहत है।
नई समय-सारणी के तहत जमशेदपुर–भुवनेश्वर उड़ान अब शाम 3:30 बजे रवाना होगी, जो पहले 4:20 बजे होती थी। इससे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अन्य उड़ानों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
इसी तरह, जमशेदपुर–कोलकाता उड़ान का समय सुबह 8:30 बजे से बदलकर अब 8:05 बजे कर दिया गया है।
इंडियावन एयर ने जनवरी 2023 में इन मार्गों पर वाणिज्यिक संचालन शुरू किया था। उसने कहा है कि यह बदलाव उसकी ‘पैसेंजर-फर्स्ट’ पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य व्यस्त यात्रा अवधि में उड़ान समय को अधिक लचीला बनाना है। एयरलाइन ने आखिरी बार अप्रैल 2025 में अपना शेड्यूल और किराया संशोधित किया था।
ओडिशा के विमानन नेटवर्क को मजबूती
यह घोषणा ओडिशा सरकार के क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के प्रयासों के तहत आई है। राज्य सरकार ने बी-एमएएएन (एविएशन एसेट्स एंड नेटवर्क के निर्माण व प्रबंधन) योजना के तहत कई नई उड़ान सेवाएं शुरू की हैं।