-
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीम गठित
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मनगर में वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता पितावास पंडा की दो दिन पहले घर के बाहर करीब से गोली मारकर की गई हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए ब्रह्मपुर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है, चाहे वह पेशेवर प्रतिद्वंद्विता हो, व्यक्तिगत रंजिश हो या राजनीतिक कनेक्शन।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डीएसपी रैंक के अधिकारियों की अगुवाई में विशेष टीम गठित की है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। टीम में सदर एसडीपीओ डीएसपी शुभ्रांशु परिडा, चिकिटी एसडीपीओ विश्वमित्र हरिपाल, इंस्पेक्टर सुजित्रा परिडा, इंस्पेक्टर बाबा शंकर सराफ, डीएसपी विवेकानंद स्वाईं, सब-इंस्पेक्टर ज्योति और विभूति शामिल हैं।
यह टीम वैज्ञानिक और तकनीकी तरीकों से हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अब तक 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं और घटनास्थल से बरामद 9 मिमी की गोली की बैलिस्टिक जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे, हेलमेट पहने हुए थे और उनमें से एक ने सफेद शर्ट पहन रखी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि पितावास पंडा की मौत नजदीक से चलाई गई गोली से हुई। पुलिस का कहना है कि हर सुराग की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
तकनीकी जांच से सुराग जुटाने की कोशिश
एसपी विवेक के अनुसार, हमलावरों को पकड़ने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी जांच पर विशेष जोर दिया जा रहा है। अब तक 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा चुकी है। घटनास्थल से बरामद 9 मिमी की गोली की जांच के लिए बैलिस्टिक विशेषज्ञ को बुलाया गया। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि हमले में देसी हथियार का इस्तेमाल हुआ था, लेकिन अंतिम पुष्टि बैलिस्टिक रिपोर्ट से होगी।
करीब से गोली मारने से हुई मौत
एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि पितावास पंडा की मौत नजदीक से चलाई गई गोली लगने से हुई।
हमलावरों की तलाश जारी
एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड की गहन जांच चल रही है और ठोस सबूत मिलने के बाद पुलिस विस्तृत जानकारी साझा करेगी।